Friday 25 March 2022

तीसरा t20 मैच के लिए भारतीय टीम के सूरत कुछ इस प्रकार हो सकती है।



तीसरे t20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन।




अपने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के विनिंग कॉन्बिनेशन के साथ दूसरे टी-20 मैच में उतरी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का सीरीज में सफाया कर दिया। जैसा कि अंदाजा था दूसरे t20 मैच में भी भारतीय टीम पहले मैच की तरह ही नजर आएगी और भारतीय टीम ने अपने विनिंग कॉन्बिनेशन में कोई भी चेंज नहीं किया। नतीजतन सीरीज भारत के नाम हुई। अब तीसरा t20 मैच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का सुनहरा मौका दे रहा है। ऋषभ पंत और विराट कोहली फॉर्म में आ चुके हैं। गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी अपना पूरा योगदान दे रहा है। ऐसे में तीसरे t20 मैच के लिए भारतीय टीम के सूरत कुछ इस प्रकार हो सकती है।


ओपनिंग में एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन नजर आ सकते हैं भारतीय टीम ईशान किशन को कुछ और मौके देकर उनका कॉन्फिडेंस डेवलप करना चाहेगी। 


मध्यम क्रम की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान विराट कोहली ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर के कंधों पर है। साथ ही सूर्यकुमार यादव भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में बेंच पर बैठे दीपक हुडा को मौके मिलने के कम ही चांस से लेकिन फिर भी आजमाइश के तौर पर वेंकटेश अय्यर की जगह उन्हें खिलाया जा सकता है।


बात अगर गेंदबाजी कंबीनेशन की की जाए तो भारतीय टीम का हर गेंदबाज अपनी तरफ से इस कंट्रीब्यूट कर रहा है। भुवनेश्वर कुमार भले ही विकेटों की झड़ी नहीं लगा रहे हैं लेकिन वह ऐसी शुरुआत दे रहे हैं जिससे बाकी गेंदबाज अच्छी तरह भुना रहे हैं। युजवेंद्र चहल भारतीय टीम को जरूरी मौके पर ब्रेक थ्रू दिलवाने में महारत हासिल कर चुके हैं ऐसे में उनका टीम में बने रहना अंदर लगभग निश्चित है। हर्षल पटेल की जगह मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में देखा जा सकता है। ऐसे में आवेश खान ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर को इंतजार करना पड़ सकता है।


भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।

रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव,वेंकटेश अय्यर या दीपक हुडा में से कोई एक, यूज़वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, हषर्ल पटेल या शार्दुल ठाकुर में से कोई एक, दीपक चहर

Thursday 7 June 2018

JAC Result 2018 : झारखंड बोर्ड 12वीं Science Commerce का रिजल्ट घोषित





JAC Result 2018 : झारखंड बोर्ड 12वीं Science Commerce का रिजल्ट घोषित

Jharkhand Intermedite Result 2018Announce.

Queries Solve: JAC result 2018, JAC 2018 12th Result, JAC intermediate Result, check jharkhand board result, check your result, Jharkhand Board 2018 Intermediate Result, JAC 10th Result 2018, Check Result, #JAC12TH, Intermediate Result, 10th Result, 12th Result, Result 2018.

Tuesday 5 June 2018

अपनी बेटी से शादी करना चाहते थे Mahesh Bhatt, बेटी के साथ किया था लिपलॉक





Mahesh Bhatt got himself embroiled in a controversy when he once appeared on the cover of Filmfare magazine kissing eldest daughter Pooja. Sounding much like a certain Donald Trump, he even claimed that he would have married her had she not been his daughter. Filmmaker Mahesh Bhatt accepted his mother’s religion Islam in order to get married to Soni Razdan. The couple has two daughters, hit actress Alia and Shaheen.

Sunday 24 September 2017

Diwali ऑफर- Hero और Bajaj समेत ये कंपनियां दे रहीं टूव्हीलर्स पर हजारों ...





      दिवाली ऑफर: Hero और Bajaj समेत ये कंपनियां दे रहीं टूव्हीलर्स पर हजारों का डिस्काउंट



देश में त्यौहारी सीजन को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और कार कंपनियों समेत two wheeler कंपनियों ने भी ऑफर की बरसात शुरू कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस और बजाज जैसी दिग्गज कंपनियां अपने अधिकतर मॉडल पर कीमत में कमी और अतिरिक्त डिस्काउंट जैसा ऑफर दे रही हैं। आइए जानते हैं किस बाइक पर क्या ऑफर मिल रहा है



शुरू करते है Hero Motocorp के ऑफर से

हीरो मोटोकॉर्प अपने सभी स्कूटर्स Maestro Edge, Duet और Pleasure पर 3000 रुपए के डिस्काउंट के साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए 1500 रूपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि Maestro Edge की वर्तमान कीमत 50,502 से 51,528 रुपये तक है जबकि Duet की कीमत 49,565 रुपये और Pleasure की कीमत 46,480 से 48,019 रुपये है।



आये अब बात करते है Bajaj Auto के ऑफर बारे में

बजाज ऑटो ने हीरो मोटोकॉर्प से पहले ही डिस्काउंट ऑफर पेश कर दिया था। बजाज V15 पर कंपनी 2100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, बजाज V12 पर 1900 रुपये, बजाज Discover 125 पर 1700 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है , बजाज Platina पर 1500 रुपये, बजाज CT100 (सेल्फ स्टार्ट) पर 1000 रुपये और पल्सर Series पर 4600 रुपये से लेकर 6400 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।



और लास्ट में जानते है TVS के ऑफर के बारे में

देश की तीसरी सबसे बड़ी Two Wheeler कंपनी टीवीएस डिस्काउंट ऑफर तो नहीं दे रही, हालांकि यह 8500 रुपए की बचत दे रही है। इसके तहत TVS के वाहनों पर मुफ्त में 5 साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा डाउन पेमेंट 5999 रुपये, 0/- प्रोसेसिंग फी, 0/- डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ 8500 की बचत की जा सकती है।

तीसरा t20 मैच के लिए भारतीय टीम के सूरत कुछ इस प्रकार हो सकती है।

तीसरे t20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन। अपने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के विनिंग कॉन्बिनेशन के साथ दूसरे टी-20 मैच में उतरी ट...